रुड़की।
बी0एस0एम0 इंटर कॉलेज रुड़की की एन0सी0सी0 इकाई ने 84 उत्तराखंड बटालियन एन0सी0सी0 रुड़की के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी सेना मेडल के आदेशानुसार फिट इंडिया रन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के 150 एन0सी0सी0 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा (एडवोकेट) ने बोलते हुए कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को यह संदेश देना है कि इंडिया फिट रहेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा स्वस्थ और फिट रहता है। वह देश हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है। उन्होंने सभी एन0सी0सी0 कैडेट्स को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बी0एस0एम0 इंटर कॉलेज की एनसीसी इकाई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति को फिट रहने के लिए व्यायाम करना चाहिए और दौड़ना व्यायाम के अंतर्गत आता है। कार्यक्रम में 84 बटालियन उत्तराखंड एनसीसी रुड़की के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स और समस्त स्टाफ को केले वितरित किए गए। कार्यक्रम में कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग आदि का पूरा अनुपालन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एन0सी0सी0 ऑफिसर कैप्टन अजय कौशिक, कमल मिश्रा, उड्डयन राजपूत, विशेष कुमार, मोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, डॉ. अभय, नीरज वर्मा, देवराज, गौरव सैनी, कैडेट् प्रिंस कुमार, हर्ष कुमार, मनीष यादव, विवेक सिंह, अर्जुन कुमार, लखन पाल, रोहित कुमार, चिन्मय सैनी, विजय, प्रमोद, अक्षित गौतम, अर्पण सैनी, उपदेश, मुकुल कुमार, अनुराग, शिवम आर्य आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share