रुड़की। ( बबलू सैनी )उत्तराखण्ड के कद्दावर नेता रहे पूर्व काबिना मंत्री स्व. सुरेन्द्र राकेश की पुण्यतिथि पर उनके छोटे भाई बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के द्वारा बीडी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। शोक सभा में पहंुचे तमाम लोगों को

सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि उनका सपना स्व. मंत्री सुरेन्द्र राकेश के सपनों का भगवानपुर बनाना हैं। साथ ही कहा कि वह हमेशा भगवानपुर क्षेत्र के विकास को लेकर गम्भीर रहते थे। यही नहीं प्रत्येक समाज को साथ लेकर विकास करने में तत्परता दिखाते थे। सुबोध राकेश ने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर ही क्षेत्र का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि जो सम्मान और प्यार क्षेत्र की जनता द्वारा उनके बड़े भाई स्व. सुरेन्द्र राकेश को दिया था, वहीं प्यार आज उन्हें मिल रहा हैं। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बड़े भाई के सपनों को साकार करने के लिए उनके हाथों को मजबूत करें। इस दौरान उनकी आंखें भी भाई की याद में नम हो उठी। इस शोक सभा में सुभाष राकेश, चेयरमैन सेहती राकेश, पवन प्रधान, हाजी रिजवान, मो. मुस्तफा, प्रवीण राणा, उस्मान प्रधान, अयूब सभासद, राव जुनैद, मोहकम सभासद, नीटू मांगेराम सभासद, महावीर चेयरमैन, कुलवीर चेयरमैन, ओमवीर सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल सैनी, विकास प्रधान, रामपाल प्रधान, अर्जुन मुखिया, हर्ष राकेश, हितेष प्रधान, ब्रह्मपाल प्रधान, मनीष शर्मा समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share