Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / हरिद्वार विश्व विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार विश्व विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार विश्वविद्यालय रुडकी में स्वतंत्राता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय रुडकी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता व उपाध्यक्ष नमन बंसल, वाइस चांसलर डाॅ. धर्मवीर सिंह, प्रो0 वाइस चांसलर डाॅ. रमा भार्गव, प्रो0 वाइस चांसलर डाॅ. आदेश आर्य ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया और सभी अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी तथा समस्त शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


हरिद्वार विश्वविद्यालय रुडकी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए नमन किया एवं उन सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 79वां स्वतंत्रता दिवस इसलिए खास है, क्योंकि इस बार पूरे हिंदुस्तान में एक ही ध्वज तिरंगा लहराया गया, आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है। देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त और कई दूसरे क्षेत्रों में प्रगति की ओर बढ़ रहा है, जोकि बिना आजादी के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत भी है। इस अवसर पर डाॅ. विपिन सैनी डायरेक्टर, सुमित चैहान रजिस्ट्रार, अभिनव भटनागर ओएसडी आदि समस्त स्टाफ और गण्मान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share