कलियर।  ( बबलू सैनी ) नगर पंचायत पिरान कलियर सहित आसपास के इलाकों के स्कूलों व कॉलेजों मंे स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बडी धूमधाम के साथ मनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहृवान पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस क्रम में नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष सखावत अली व प्रतिनिधि शफक्कत अली तथा प्रभारी अधिशासी अधिकारी दिपाली चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस मोके पर प्रतिनिधि शफक्कत अली ने कहा कि देश की आजादी के लिए क्रांतिवीरों ने एक बडा बलिदान किया था। इस लिए हमारें भारतवासियों को मिलजुल कर अखण्डता और एकता को बनाये रखने मंे अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है और उनको देश की जनता याद कर रही है। जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। वही कलियर थाना प्रांगण मंे थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने ध्वजारोहण किया। थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपराधों व नशे की रोकथाम करने हेतु सहयोग की अपील  की। मदरसा इस्लामिया अरबिया समसूलऊलूम साबरीया में संस्थापक मौलबी परवश अली ने ध्वजारोहण किया, तो वही सनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल रहमतपुर रोड़ में संस्थापक तस्सवर अली ने ध्वजारोहण किया। कलियर अलसाबरी वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिम खान ने भी अपने मुख्य कार्यालय पर साथियों के साथ ध्वजारोहण किया। कलियर एमजीएफएम इंटर कॉलेज मंे गददीनशीन एवं संस्थापक सैयद मौलाना इकबाल अहमद साबरी ने झंडा फहराया। वही पिरान कलियर मैडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद अली के नेतृत्व मंे तिरंगा यात्रा निकाली गई और उनके द्वारा झंडा फहराया गया। इस क्रम मंे रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही देशभक्ति गीतों का आयोजन भी हुआ। इस अवसर लेखाकार अहसान कुरैशी, अध्यक्ष पोत्र ताबिश अली, सभासद दानिश सिद्दकी, नाजिम त्यागी, इस्तकार अली, प्रवेज मलिक, अकरम मलिक, गुलफाम अली, गुलशाद सिद्दकी, दिलशाद अली, श्याम कुमार, मास्टर मौसम अली, पूर्व प्रधान अकबर अली, दानिश हसन, आसिफ हसन, रोशन अली, प्रधानार्चाय जुल्फिकार अली, अध्यापक प्रवीण, नीरज सैनी, मास्टर वाजिद अली, सोनिया, सानिया आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share