रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राॅयल पब्लिक स्कूल झबरेड़ा में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक चै. यशवीर सिंह ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था, तभी से हम गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं। इस दौरान ध्वजारोहण कर उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया और कहा कि इन
रणबांकुरों की बदौलत हमें आजादी मिली। उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल पायेगा। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए रणबांकुरों ने अपनी जान कुर्बान की। आज जो सांस हम ले रहे हैं, यह वीर शहीदों की देन हैं। वहीं स्कूल की डायरेक्टर किरण चैधरी ने भी अपने विचार रखें। इससे पूर्व काॅलेज परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के उपरांत स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं को शाॅल व धार्मिक डायरी भेंटकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक चै. यशवीर सिंह ने कहा कि समाज के लिए आपका बड़ा योगदान हैं और बेहद कम वेतन पर कार्य करना असंभव होता हैं। वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर मानदेय बढ़ाने की सिफारिश करेंगे। इस मौके पर डाॅ. गौरव चैधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाएं अपने जरूरी कार्य छोड़कर आमजन की सेवा करती हैं। इनका यह कार्य बेमिशाल हैं। वहीं डायरेक्टर किरण चैधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर बड़ी जिम्मेदारी हैं। जन्म से पूर्व टीकाकरण, खाने-पीने, गर्भवती महिलाओं की सभी जरूरतें, स्वास्थ्य चैकअप कराना, पोषण तथा इसके साथ ही तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दिलाने में अपनी भूमिका निभाती हैं। जो बेहद ही सराहनीय कार्य हैं। उन्हांेने सभी को गणतंत्र दिवस के साथ ही बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।