रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) माॅडर्न चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल डाडा जलालपुर में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बसंती पंचमी पर्व पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्वप्रथम स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार, प्रधानाचार्य विकास कुमार, प्रवीण कुमार सैनी अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति भगवानपुर आदि ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया और कहा कि आज जो खुले आसमान में हम सांस ले रहे हैं, यह वीर शहीदों की देन हैं। उन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाई। वहीं प्रधानाचार्य विकास सैनी व प्रवीण कुमार सैनी ने भी गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर्व की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिपं सदस्य मंजू सैनी ने डाडा जलालपुर झंडा चैक के सौंदर्यकरण का फीता काटकर किया गया। इस मौके पर रविंद्र कुमार, महिमा सैनी, ऋतु सैनी, अमित सैनी, राजीव सैनी, ग्राम प्रधान शाहनवाज मलिक, नीतू सिंह, शुभम सैनी, ज्ञानचंद सैनी, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, सोमपाल सैनी, प्रवीण कुमार सैनी, तौकीर अली आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share