रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। अपराह्न 4:00 बजे तक जनपद में कुल मतदान 68.36 % हो चुका है। विकास खंड वार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार है :-
बहादराबाद ब्लॉक में – 65.09 %
भगवानपुर ब्लॉक में – 72.23 %
रुड़की ब्लॉक में _ 66.29 %
नारसन ब्लॉक में _ 70.02 %
लक्सर ब्लॉक में – 66.65 %
खानपुर ब्लॉक में – 69.86 % मतदान हुआ।