लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
खनन पट्टे में साझेदारी कर रकम दोगुनी करने का सपना दिखा एक व्यक्ति से 61 लाख से अधिक की रकम हड़प ली गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के राजा गार्डन निवासी घनश्याम सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने जमीन विक्रय की थी, इसका पैसा उनके पास था। इसी दौरान उनकी मुलाक़ात आरोपी प्रमोद पंवार और उनकी पत्नी अर्चना पंवार से हुई। उन्होंने बताया कि लक्सर तहसील के रामपुर रायघटी में अर्चना के नाम खनन पट्टा स्वीकृत है। इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। पट्टे की 5.11 करोड़ की रॉयल्टी जमा होनी है। यदि वह साझीदार के तौर पर एक करोड़ रुपये का निवेश करते हैं तो उनका निवेश जल्दी दोगुना हो जाएगा। घनश्याम सैनी के अनुसार, उन्होंने आरोपियों की बातों में आकर दो बार में 65 लाख की रकम उन्हें दे दी। लेकिन इसके बाद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। बाद में उन्होंने जानकारी की तो पता लगा कि जिस पट्टे की बात कही गई वह खनन पट्टा नहीं बल्कि भूमि समतलीकरण का पट्टा था जो की मानक पूरे न होने पर नहीं चल सका था। उनके पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उनके 3.60 लाख रुपये वापस किए लेकिन आरोपी बाकी रकम वापस नहीं कर रहे हैं। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में प्रमोद और उनकी पत्नी अर्चना के अलावा बिजनौर में घेर रामबाग निवासी अशोक कुमार और उनको पत्नी जिम्मी सिंह, नहटौर के कुलसंदा निवासी निशांत शर्मा, राजीपुर के राजेंद्र चौधरी, कीरतपुर के फुरकान और मंगलौर के डब्बू चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।