रुड़की। ( बबलू सैनी ) सोमवार को झबरेड़ा में दो दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर दूसरे संप्रदाय के लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने नामजद व अज्ञात में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि नगर के कुछ लोगों द्वारा एक मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर विवाद को तूल देने के लिए बैठक की गई। बैठक के बाद हमला करने का निर्णय लिया गया और देखते ही देखते भीड़ बाईक व अन्य संसाधनों से कस्बे में शिवचौक के नजदीक पहंुची, जहां उन्होंने शेर सिंह मार्किट में स्थित जिम पर पहंुचे ओर पत्थर मारकर उसके शीशे चकनाचूर कर दिये। इसके बाद दबंगई मंगलौर रोड़ स्थित एक होटल पर पहंुचे, जहां उन्होंने अली शेर और शेर खान के साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई। यदि पुलिस समय पर न पहंुचती, तो और भी बड़ा मामला हो सकता था। पुलिस ने पूरी स्थिति को संभाला। इस मामले में जिम संचालक सुयेब ने झबरेड़ा थाने पर तहरीर देकर पुरुषोत्तम, अरूण धीमान, अंशुल, विनोद धीमान, राजपाल, पारस नामजद के साथ ही 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा करने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं। जिनके आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बताया गया है कि दो संप्रदाय से मामला जुड़ा होने के कारण आज नगर के चुनिंदा स्कूल बंद रखे गये। जबकि कुछ स्कूल खुले रहे। बाजारों में भी रौनक दिखाई दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं और लोग घबरायें नहीं, पुलिस कड़ी निगरानी कर रही हैं। यदि किसी को कोई दिक्कत हो, तो पुलिस को सूचित करें। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।