रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आरएनआई इंटर काॅलेज भगवानपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड द्वारा संचालित ‘पियर एजुकेटर (साथिया) प्रशिक्षण’ कार्यक्रम में उपस्थित किशोर -किशोरियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यालय से पधारे डाॅ. भजन सिंह पंवार ने कहा कि सरकार का मानना है कि किशोर देश के भविष्य होते हैं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होना तथा उनके समाधान की जानकारी होना आवश्यक है। कहा कि उम्र के इस संवेदनशील दौर में बच्चों को उचित प्रशिक्षण देने का बीड़ा सरकार ने उठाया हैं। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर डाॅ. आदेश शर्मा ने बताया कि किशोरावस्था तूफान व तनाव का काल होती हैं, ऐसे समय में उन्हें उचित जानकारी व मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता हैं। छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को डाॅ. सागर प्रताप सिंह तथा स्वास्थ्य प्रोग्राम के क्षेत्र प्रभारी राजीव सैनी तथा डाॅ. सगीता रौतेला ने बताया कि किशोर-किशोरियों को उनके माता-पिता तथा अनुभवी साथियों द्वारा भी उचित मार्गदर्शन किया जाना आवश्यक है। काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऋषिपाल, मांगेराम, यश गोस्वामी, सुशील, पवन, रमेश तथा अनेक किशोर-किशोरियां मौजूद रही।