रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
रामनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में 46-वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तीन दिन तक चले इस वार्षिकोत्सव में बड़ी तादाद में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर वेद, भजन, गायत्री मंत्र आदि की प्रस्तुति दी तथा मैत्री कन्या गुरुकुल मुंडा खेड़ा की छात्राओं द्वारा भजन एवं वेद मंत्र का पाठ किया गया। आर्य समाज की ओर से अध्यक्ष उषा राजे ने मेयर गौरव गोयल तथा आरआईटी चेयरमैन एसके गुप्ता, पूर्व दर्जा धारी मंत्री शोभाराम प्रजापति, प्रधान श्यामलाल तथा पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश को भेंट स्वरूप धार्मिक पुस्तक देकर सम्मान किया। अपने संबोधन में आचार्य योगेंद्र कर्मवीर, आचार्य बिहारीलाल, स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा यगोपवित के तीन भागों के ऊपर चर्चा की गई, यगोपवित जो पहचाना जाता है, उसके तीन धागे होते हैं। पहला धागा मातृ पितृ ऋण, दूसरा धागा ऋषि ऋण और तीसरा धागा राष्ट्र किरण का प्रतीक होता है। ज्ञान की अमृत वर्षा से उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों के सुख-समृद्धि और राष्ट्र उन्नति की कामना की। इस अवसर पर उषा रानी, संदीप यादव, विवेक अरोड़ा, विनोद सैनी, हरपाल सहाय, माता पुष्पा मदान, धनीराम सैनी, विक्रम सिंह सैनी, चौधरी सत्यपाल सिंह, डॉ. श्याम सिंह, डॉ. रामपाल सिंह, आनंद राणा, विराज सैनी, ज्ञान सिंह, गौतम सैनी, योगेश कुमार, पूजा, सुधा यादव, अभय प्रताप सिंह, सोनिया, संतोषी आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share