रुड़की। ( बबलू सैनी )
रात्रि 11:00 बजे के करीब 4 युवकों ने बीएसएम तिराहा पर एक सगाई समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पर हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति को सिर में चाकू भी लगा है और अन्य को हल्की चोटें आईं हैं। बाद में घायल को अस्पताल भिजवाया गया, जबकि बस में सवार लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यात्रियों ने बताया कि उक्त युवक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को देखने जाना है, कहते हुए बस में चढ़े थे।


प्राइवेट बस में सवार यात्री जो आजाद नगर रूड़की के रहने वाले है। आज दिल्ली में सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। आज लौटते समय जैसे रात्रि 11 बजे के करीब वह बीएसएम तिराहा के पास पहुंचे, तो 4 अज्ञात युवकों ने उनकी बस में पत्थर मारने शुरू कर दिये, जब उन्होंने बस रोकी, तो वह उसमें चढ़ लिए ओर कहने लगे कि हमें आईएसबीटी जाना है, हमारे बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब कंडक्टर व बस में बैठे लोगों ने कहा कि यह प्राइवेट बस और इसमें से उतर जाओ, तो युवक नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे ओर इस हाथापाई में एक युवक ने एक यात्री के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और बस में अफरा-तफरी मच गई। यह देख उसके अन्य तीन साथियों ने बस पर पत्थर से वार शुरू कर दिया, तो बस में सवार लोगों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया जबकि तीन युवक फरार हो गए। युवक ने बताया कि उसका नाम रुपेश पुत्र त्रिवेदी सिंह है और शेखपुरी रविदास मंदिर के निकट का निवासी है और उसके अन्य साथी भी शेखपुरी के ही है। जो रितिक बंगाली, मोनू और सुमित कुमार है। युवक ने बताया कि उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे देखने के लिए वह आईएसबीटी जा रहे थे और इसीलिए बस को रोका था।
जबकि जिस तरह से उक्त युवकों ने दबंगई दिखाई और जबरन बस में चढ़कर युवक पर चाकू से हमला किया तथा बस में पत्थरों से वार किया, उससे उनकी नीयत ठीक नही लगी। बस यात्रियो ने यह भी बताया कि उक्त युवक नशे के आदि लगते हैं और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सवारी ज्यादा होने के कारण वह कामयाब नहीं हो पाए। जबकि घायल हुए युवक का नाम सोनू पुत्र स्वर्गीय समय सिंह निवासी लंढोरा के निकट बताया गया है। जो उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। बस में सवार लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद इस घटना से हड़कंप मच गया। लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया या वास्तव में उन्हें किसी से मिलने के लिए जाना था। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए हुए युवक से पूछताछ में जुटी है। साथ ही उसके तीन साथियों की भी तलाश कर रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share