रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
14 अक्टूबर को मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी नगर ने बहादराबाद थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि विगत 15 अक्टूबर को विनोद कुमार पुत्र स्व0 हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बोंगला द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गयी कि 14 अक्टूबर को 8 बजे में अपने पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से अपने घर अतमलपुर बोंगला वाया पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी होते हुये जा रहा था। तभी पुराना बिजली घर कावड पटरी के पास बहादराबाद हरिद्वार में 2 अज्ञात बाईक सवार लोगो द्वारा मुझे रोककर तमन्चा दिखाकर मेरा पैसो और अन्य दस्तावेजो से भरे बेग को लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसमें कुल 1,22,530 रुपये नगद व कुछ दस्तावेज थे। तहरीर के आधार पर थाने पर धारा 392 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान वादी द्वारा अपने दस्तावेजों को चेक करने पर उपरोक्त घटना कुल 55,000 की लूट होना प्रकाश में आया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना और एस.ओ.जी की 4 टीमों का गठन किया गया।मुकदमा उपरोक्त में घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया। सी.सी.टी.वी के अवलोकन से उक्त घटना में 2 मोटर साईकिलो पर 4 लोगो द्वारा घटना कारित किये जाना प्रकाश में आया।
एस.ओ.जी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत जगह जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। बृहस्पतिवार को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि बैंक संचालक के साथ हुई लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण दो मोटर साईकिलो में सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने वाले है, जो कि आज फिर किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। मुखबिर के बताये अनुसार पॉवर हॉउस के पास चैकिंग अभियान चलाया गया, तभी कुछ समय बाद कावंड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉऊस की ओर 2 मोटर साईकिलो में 4 व्यक्ति आते दिखाये दिये, जिनको रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे, जिन्हे टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर चारो व्यक्तियों को पॉवर हॉउस के रास्ते पर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अक्षय और अंकित पूर्व में सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके है, वही पर इन दोनो द्वारा बडी घटना कारित करने की योजना बनाई थी। अंकित की सहारनपुर में मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान है और अक्षय की इंदिरा नगर में चाय समौसे की दुकान है। अक्षय के मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इस अपराध में शामिल है। पूछताछ में यह भी बताया कि घटना से करीब 1 माह पूर्व चारो द्वारा उक्त घटना हेतु रेकी की थी। लूट करने के बाद सभी अपराधी सहारनपुर पहुंचकर आपस में लूटे हुये पैसे बांट लिये थे। एसपी नगर ने बताया कि अभियुक्तों में अक्षय पंडित पुत्र कृष्ण शर्मा (24) नि0 इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गली संजय मॉडल स्कूल के पास थाना कोतवाली सदर सहारनपुर, अंकित कुमार पुत्र पाला (23) नि0 ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, मोनू कुमार पुत्र हरवीर सिंह (25) नि0 रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार सहदेव मलिक पुत्र ओम प्रकाश नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर सहारनपुर, सूरज पुत्र सहदेव मलिक (19) नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर शामिल है। आरोपियों के पास से हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल संख्या UP- 11- M- 6614, बजाज पल्सर मोटर साइकिल संख्या UP- 11- BW- 5247 (घट्ना में प्रयुक्त वाहन), 2 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अक्षय और अंकित से बरामद), कुल 44,200 रुपये की नगदी के अलावा वादी के दस्तावेज/बैग (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी) बरामद की। आरोपीगण इससे पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप.निरी. रंजीत तोमर प्रभारी एसओजी, उ0नि0 आनन्द मेहरा, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, एसओजी हेड का. सुंदर लाल, एसओजी का. हरवीर, कानि0 सुनील चौहान, अमित भट्ट, वसीम, अजय, कुशलानंद, नरेंद्र, रणजीत सिंह, मनोज, सुशील चौहान, पदम्, मुकेश चौहान, अशोक, निर्मल रांगड, प्रेम, मुकेश नेगी, मदन, विरेंद्र चौहान शामिल रहे।