रुड़की।
पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में ट्रेक्टर ट्राली के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गए। बता दें कि रुड़की रोड पर सोलानी नदी पुल पर लंढौरा कस्बा से ईंटों से भरी ट्रॉली लक्सर की ओर आ रही थी। उसी दौरान एक ट्रक की साइड लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया। देखते-देखते ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। ट्रैक्टर ट्रॉली पर 4 लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की ईटों में दबने के कारण मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरने के बाद बाद शवों को मोर्चरी में भेजा। जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि लक्सर -रुड़की सोलानी नदी पुल पर लक्सर से ट्रक जा रहा था। वहीं लंढौरा भट्टे से ईंटों की ट्रॉली आ रही थी। ट्रॉली में 4 लोग सवार थे। ट्रक की साइड लगने से ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में जा गिरी। इस हादसे में हिमांशु पुत्र धीर सिंह, चंदन पुत्र बाबू निवासी नगला इमरती रुड़की की मृत्यु हो गई। जबकि चालक जितेंद्र व एक मजदूर रितिक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों का पंचनामा भर मोर्चरी को भिजवा दिया गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उत्तम शुगर मिल में गन्ना डाल कर लौट रहे नारसन गांव निवासी किसान गुड्डू को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें किसान गुड्डू गंभीर घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि नारसन गांव निवासी किसान गुड्डू सोमवार की रात्रि उत्तम शुगर मिल में गन्ना डालने के लिए गया था। गन्ना डालकर जब वह वापस लौट रहा था, तो थोड़ी दूर पहुंचते ही उसे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share