रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डाॅ. एम.के. गोयल, कोर्स समन्वयक डाॅ. लक्ष्मी नारायण ठकुराल, अनिल कुमार लोहनी, प्रवीन सदाशिव पाबले, सुनिल प्रभाकर पाटिल, पी.के. अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में महाराष्ट्र अभियांत्रिकी प्रशिक्षण (मेटा), नासिक महाराष्ट्र के 21 प्रशिक्षुओं, सहायक अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता प्रतिभाग कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कहा कि यह प्रशिक्षण आपके स्वयं के लिए एवं देशहित में होगा। प्राप्त जानकारियों का उपयोग आप अपने सरकारी कार्यों में कर देश का विकास कर सकेंगे। कार्यक्रम समन्वयक एल.एन. ठकुराल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित हो चुके हैं। उन्होंने चल चित्र के माध्यम से संस्थान के बारे में जानकारी प्रदान की। अनिल कुमार लोहनी ने सभी अभियंताओं को संबोधित किया एवं तकनीकी जानकारियां प्रदान की तथा बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्टडी दौरे का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पी.के. अग्रवाल, ओम प्रकाश, सुचेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार अरूण कुमार, संजीव सत्यार्थी, मनीष नेमा, पी.सी. नायक, संजय कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।