रुड़की/संवाददाता
शान्तरशाह गांव में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 130वीं जयंती बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान सैनी, राव अजमत, ग्राम प्रधान रविंद्र सैनी ने प्रतिभाग कर बाबा साहेब की पदचिन्हों पर चलने का सभी ग्रामवासियों से आह्वान किया। इस दौरान भूप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा दबे-कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संघर्ष किया, इसी के चलते उन्होंने संविधान का भी निर्माण किया, ताकि सभी लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर जीवन यापन कर सके। वहीं भाजपा नेता जय भगवान सैनी, रविन्द्र सैनी प्रधान व राव अजमत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व सभी लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में बृजेश सैनी आरोमा कॉलेज, सरजीत इंजीनियर, वेद प्रकाश, डॉक्टर सावन कुमार, बंटी, शोभाराम, रणधीर, सुरेश दीवान, जंगू राम, वीर सिंह, धर्मराज, गोविंद, रगबीर, रामपाल, सुनील बाबरे, मिन्टू बर्मन, सियानंद दीवान, सतीश मिस्त्री, सुखबीर, ओमबीर, महेन्द्र, मांगेराम,भजनलाल, राहुल तेगवाल, डॉ संजय, जंयत कुमार, कुलदीप बाबरे, जैकी, हैप्पी, देशराज, राकेश, अमित व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी से नीरज कुमार ( विधानसभा अध्यक्ष), दीपक, चीनू व सचिन नौटियाल (जिला मीडिया प्रभारी यूथ विंग) आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
चमोली
दिल्ली
देश
धर्म
नैनीताल
फ़िल्म
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार