रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को क्वाड्रा संस्थान में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चैधरी हरचन्द सिंह जी का 124वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सकों, अध्यापक एवं कर्मचारियों ने चै. हरचन्द सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रेरणादायक जीवन का स्मरण कर उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। संस्थान के निदेशक राजीव सिंह ने कहा कि चैधरी साहब का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणास्त्रोत रहा। वह न्यायकारी प्रणाली में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। उनका पथ हमेशा दीन-दुखियों, असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे रहता था। उनका सपना था कि ग्रामीण अंचल के बालक-बालिकाएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान दें। जिसको साकार करने के लिए क्वाड्रा संस्थान गत 14 वर्षों से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है। संस्थान के अध्यक्ष चैधरी विजयपाल सिंह ने कहा कि क्वाड्रा संस्थान की स्थापना चैधरी हरचन्द सिंह के मानव सेवा के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए वर्ष 2010 में की गई थी। जो आज चैधरी हरचन्द सिंह के आशीर्वाद स्वरुप संस्थान में आयुर्वेद यूजी, पीजी एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है एवं हाॅस्पिटल की आयुर्वेद एवं आधुनिक सुविधा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम समापन पर संस्थान में मिष्ठान वितरण किया गया और इस स्वर्णिम दिवस की सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार गोयल, अकलंक जैन, आयुर्वेद प्राचार्य डाॅ. जितेन्द्र कुमार राणा, नर्सिंग प्राचार्य डाॅ. के. नलिनि देवी, संजय सैनी, डाॅ. रजनीकांत, डाॅ. योगेश कुमार, डाॅ. विपुल सिंह, डाॅ. पूजा भण्डारी, डाॅ. उर्वि कौशिक, डाॅ. टीआर पंवार, हेमा, अमारा, प्रिति गुप्ता, दीपक कुमार, शाहिद, खुशबू, मानध, शुभम, अर्जुन, आशीष आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share