रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
पशु क्रुरता करने के सम्बन्ध में दो व्यक्तियों को लक्सर पुलिस ने 140 किलो भैंस वंशीय मांस के मय उपकरण के धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि भैंस वंशीय मीट (मांस) का कारोबार करने वाले व्यापारी लाइसेंस की आड़ में बिल से ज्यादा मांस बेच रहे हैं। सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम द्वारा सुल्तानपुर जामा मस्जिद के पास से दो दुकानों मे छापेमारी की कार्यवाही की गयी, तो वसीम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी सुल्तानपुर लक्सर की दुकान से लगभग 60 किलो भैंसवंशीय मांस एवं आलम पुत्र समीर निवासी मिरावाला निकट जामा मस्जिद सुल्तानपुर की दुकान से 80 किलो से ज्यादा भैंस का मांस बरामद हुआ, जिसमें भैंस वंशीय सिर मुंह खाल भी है। पूछताछ करने पर उक्त दोनों द्वारा बताया गया कि हमने अपने -अपने घर में एक छोटी भैंस वंशिय पशु का वध किया है। यह उसी का मांस है। पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणो को अंतर्गत धारा 11 (ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया।
उक्त भैंस वँशीय माँस को पशु चिकित्सक के निर्देशन पर आबादी से दूर गहरा खड्डा खोदकर नष्ट किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी, उ0नि0 नरेन्द्र तोमर, का0 अरविन्द चंदेल, देवेंद्र, अनिल वर्मा, गंगा सिंह शामिल रहे।