उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजमेरी बातरुड़कीसोशलहरिद्वार

साढ़े दस बजे शुरू हुआ प्रेस क्लब रुड़की का मतदान, पत्रकारों में उत्साह

19views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रेस क्लब रुड़की के वार्षिक चुनाव का आगाज सिविल लाइन, गंगनहर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर प्रातः 10:30 हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दीपक शर्मा व देशराज पाल, महासचिव पद पर महेश मिश्रा व अनिल सैनी, सचिव पद के लिए तोषेन्द पाल व सोनू कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष पद के लिए बबलू सैनी व पुनीत रोहिल्ला मैदान में हैं, इसके अलावा निदेशक पद के उम्मीदवार के रूप में नितिन कुमार, अमित कुमार शर्मा व मुनीष शर्मा के नाम शामिल है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नाम योग राजपाल का होने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। शाम 4 बजे से 5 बजे तक मतपत्रों की गिनती होगी और 5 बजे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा चुनाव प्रबंध समिति द्वारा कर दी जाएगी।

आज प्रातः प्रारंभ हुए प्रेस क्लब के मतदान का प्रथम वोट नगर के पत्रकार इमरान देशभक्त द्वारा डाला गया।चुनाव प्रबंध समिति में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, संदीप तोमर, अनिल पुंडीर, सुभाष सक्सेना व रियाज कुरैशी की देखरेख में मतदान का कार्य हो रहा है।

Leave a Response

Share