उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

भगवानपुर कार्यालय पर ट्रांसपोर्टरों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर कार्यालय पर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस उतराखंड की ओर से ओटोमैटिक फिटनेस सैंटर डोईवाला में बनाने के विरोध में उतराखंड सरकार एवं परिवहन विभाग का पुतला दहन किया गया। उतराखंड सरकार द्वारा उतराखंड के परिवहन व्यवसायियों का उत्पीडन करने के लिए सरकार द्वारा सभी प्रकार के डीजल वाहनों को बंद कर सीएनजी वाहनों को खरीदने एवं सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों पर काॅमर्सियल वाहनों की फिटनेस बंद कर एक प्राईवेट सेंटर डोईवाला में खोलने वाले काले कानून के खिलाफ परिवहन विभाग एवं सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि आज पूरे उतराखंड में सभी परिवहन व्यवसायियों द्वारा अपनी-अपनी यूनियनों पर सैकड़ों पुतले फूंकने का अभियान चलाया है और उतराखंड के परिवहन व्यवसायियों को बाहरी राज्यों में अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सरकार मजबूर कर रही है, जिसके कारण उतराखंड सरकार को भी हजारों करोड़ के राजस्व की हानि होने का अनुमान है और उतराखंड सरकार जो डीजल वाहनों को बंद कर सीएनजी को खरीदने के लिए दबाव बना रही है ओर गढ़वाल मण्डल उतराखंड में सीएनजी पम्पों की संख्या केवल 7 है, ऐसे में सीएनजी वाहनों को ईधंन कहाँ से मिलेगा। पहले सरकार पम्पों की संख्या बढाये ओर फिर पुराने वाहनों में ही सीएनजी इंजन लगवाये ओर अपने राज्य के परिवहन व्यवसायियों की सुरक्षा करें। प्रदर्शन करने वालों में अफजाल त्यागी, आमिर, संजय सैनी, रजनीश, जावेद, मुकीम, सरफराज, कुलदीप, शहजाद, इमरान, जहांगीर, शहादत राणा, अयूब, तरूण सैनी, मुकेश शर्मा, आदेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Response

Share