उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनहरा में चल रहे जीर्णोद्धार निर्माण कार्य में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

18views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की निर्माण सामग्री पर सवाल उठने लगे हैं। उक्त निर्माण के लिए पुरानी इंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार नई इंटों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनहरा में में कुछ दिनों से पुनः निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें स्कूल में कुछ कमरे भी बनाए गए हैं, तो वहीं चार दिवारी का मुख्य कार्य भी जारी है। लेकिन चार दीवारी में लगाई जा रही निर्माण सामग्री सवालो के घेरे में हैं। उक्त चार दिवारी के निर्माण में पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रस्ताव में चार दिवारी हेतु शासन स्तर पर नई ईटों का इस्तेमाल किया जाना  है। वहीं निर्माण कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की है। लेकिन बताया गया है कि ठेकेदार और प्रधानाचार्य की मिलीभगत से चार दिवारी पर पुरानी इंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही रेत की जगह भी पांगी लगाई जा रही है। उक्त मामला ग्रामीणों द्वारा उठाया गया और इसकी शिकायत की गई। उक्त मामले में जब प्रिंसिपल से संपर्क किया गया, तो उनका साफ तौर पर कहना है कि अरे भाई इसमें सोचने की कोई बात नहीं है, 7 मीटर का भुगतान हुआ है और दीवार भी 30 मीटर करानी है, तो ऐसे ही काम चलाना पड़ेगा।

Leave a Response

Share