सुबोध राकेश ने वार्ड -8 में किया नाला निर्माण का उद्घाटन

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने नगर पंचायत भगवानपुर क्षेत्र के वार्ड नं. 8 में हरिद्वार रोड़ स्थित बाईपास पर नाले का उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास के कार्य तेजी के साथ हों ताकि आम जनता को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सड़क एवं जल निकासी तथा हर समस्या का समाधान किया जा रहा हैं। साथ ही कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र का चहंुंमुखी विकास हो रहा हैं। यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं ताकि कीट-पतंगे, जहरीले मच्छर पैदा न हो, समय-समय पर दवाई का छिड़काव किया जाता हैं और निर्माण कार्यों में तेजी लाई गई हैं। ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर धारा सिंह, मनीष शर्मा, सचिन सैनी, नवीन कुमार, मांगेराम सैनी, अनुज सैनी, मैनपाल, नीटू सैनी, राजू, अजय सैनी, मैनपाल, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।