उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

समाजसेवी लोगों ने कुष्ठ आश्रम पहुँचकर रोगियों को वितरित किए फल

21views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत दिनों ज्वालापुर में बच्ची के अपहरण के बाद तुरंत बरामदगी होने, भगवानपुर में व्यापारी की लूट के बाद हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और अनेक आपराधिक गतिविधियों में पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक कार्यवाही के फलस्वरूप उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा चन्द्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर जनपद और प्रदेश में अमन व शांति की प्रार्थना की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नगर की समाजसेवी संस्थाओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन देवेंद्र सिंह चैहान ने बोलते हुए कहा कि दीन-हीन और समाज के सबसे वंचित वर्ग की कठिनाइयों का ध्यान रखना और उनकी मदद करना इबादत और पूजा से कम नहीं है। इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि ईश्वर को हम दरिद्र नारायण इसी लिए पुकारते हैं कि वह सबके साथ-साथ दरिद्र बंदों का भी ध्यान व रक्षा करता है। आश्रम के संरक्षक मंडल के सदस्य व समाज सेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि सन् 1978 से वे कुष्ट रोगियों की सेवा में लगे हैं, जो उनके जीवन का लक्ष्य बन चुका है। समाज सेविका रश्मि चैधरी, प्रमोद जौहर, सचिव अफजल मंगलौरी, पूर्व पार्षद पीयूष ठाकुर, संयोजक सलमान फरीदी, सूरज नेगी, सैयद नफीसुल हसन, इमरान देशभक्त, एसआई महेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Response

Share