उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

परीक्षा पर चर्चा के तहत आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवानी सैनी ने पाया सर्वोच्च स्थान

22views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज, खानपुर में परीक्षा पे चर्चा पेन्टिग प्रतियोगिता में शिवानी सैनी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण कक्षा-9 से 12 तक सभी छात्रों को दिखाया जायेगा।

इसका उद्देश्य तनाव रहित परीक्षा सम्पादित कराना है। छात्र परीक्षा को उत्सव के रुप में लें न कि बोझ समझें। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिये बच्चों को टिप्स भी दिये गये। शिवानी सैनी, सानिया तथा नन्दिनी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सीमा, आस्था, आंकाक्षा, लक्ष्मी, शिवानी, रविता, विशाखा को सान्त्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, डाॅ0 पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, कुशमणि चैहान, डाॅ0 रंजना, नूतन, अमित कुमार, ओमपाल, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर आदि मौजूद रहे।

Leave a Response

Share