WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.11
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46ddd
WhatsApp Image 2023-08-14 at 15.58.07
IMG-20230902-WA0010
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.11
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46ddd
WhatsApp Image 2023-08-14 at 15.58.07
IMG-20230902-WA0010

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में चल रही 52वी संभागीय स्पोर्ट्स मीट की प्रतियोगिताओं में 11 केंद्रीय विद्यालयों की छात्राएं पूरे उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। अभी तक प्राप्त परिणामों के अनुसार जूड़ों में अंड- 14 कैटेगरी में 32 किलोग्राम भार वर्ग में केंद्रीय विद्यालय 1 की ट्विंकल राणा ने केंद्रीय विद्यालय 2 की अक्षिता को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 40 किलोग्राम भार वर्ग में केंद्रीय विद्यालय 2 की जाहान्वी विजेता रही तथा 44 किलोग्राम भार वर्ग में इसी विद्यालय की अलीशा को विजेता घोषित किया गया। अंडर-17 भार वर्ग के अंतर्गत 36 किलोग्राम भार वर्ग में केवि-2 रुड़की की आयुषी सिंघवाल तथा 40 किलोग्राम वर्ग में इसी विद्यालय की इनायत एवं 44 किलोग्राम वर्ग में कुमारी खुशी पाल अपने -अपने भार वर्ग में विजेता रहे, जबकि केवि-1 की दीक्षा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर क्रमशः ईशा केवि-2 निकिता एफआरआई देहरादून एवं हिमानी केवि -1 रुड़की रहे जबकि 52 किलोग्राम भार वर्ग में केंद्रीय विद्यालय-2 की अनामिका ने केवि-1 रुड़की की दिव्या को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। केवि-2 की मनु तथा आकांक्षा ने क्रमशः 57 किलोग्राम भार वर्ग एवं 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ओएनजीसी देहरादून की प्रिया को 63 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 भार वर्ग में मेजबान विद्यालय की आकांक्षा पाल, 36 किलोग्राम भार वर्ग में शिवांशी 40 किलोग्राम भार वर्ग व निशु 44 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता रही। जबकि एफआरआई देहरादून की बिपाशा ठाकुर को अपने भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 48 किलोग्राम भार वर्ग में अपर कैंप देहरादून की दीपिका गुप्ता केवि-2 रुड़की की राजलक्ष्मी को परास्त कर विजेता बनी। नैना सेमवाल हाथी बड़कला-2 में देहरादून केवि-2 रुड़की की खुशबू को 52 किलोग्राम वर्ग में परास्त किया। जबकि 63 किलोग्राम भार वर्ग में ओएनजीसी देहरादून की आकांक्षा दिग्गल केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की की पिया यादव को परास्त कर विजेता बनीं। केवि-1 की अनुष्का ने 70 किलोग्राम भार वर्ग की चैंपियनशिप जीती। वहीं अंडर-17 कैटेगरी में खो-खो के रोमांचक मैच में केंद्रीय विद्यालय गोचर ने केवि रायवाला को एक पारी एवं 3 अंकों से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में केवि न्यू टेहरी टाउन ने भी केंद्रीय विद्यालय गोचर को सोरखंड को पारी एवं 2 अंक से परास्त फाईनल में प्रवेश किया। शूटिंग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय-2 की लक्ष्मी सैनी 283/400 एवं केंद्रीय विद्यालय एक रुड़की की रश्मि कुमारी 261/400 निशानों के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी कैटेगरी में विजेता रही। हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 कैटेगरी में ओएनजीसी ने बीरपुर ने को 5-3 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने विजेता टीमों एवं बच्चों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा हारने वाले बच्चे और अधिक प्रयास करके विजयी होंगे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से किशन सिंह राणा, पुरुषोत्तम शर्मा, विकास शर्मा, बीके पांडे, आशा रानी, प्रवेश कुमार, एचसी भट्ट व घनश्याम बादल आदि सहित समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/