उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

सर्व समाज संगठन ने गरीबों को बांटे कंबल

12views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सर्व समाज सेवा संगठन द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये। रुड़की रेलवे स्टेशन पर संगठन की अध्यक्षा नीलम चैधरी के नेतृत्व में जनवरी माह में पड़ रही कडाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये। कार्यक्रम में पहंुचे मुख्य अतिथि जिपं सदस्य अंशुल चैधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि गरीब लोग ठंड से बचाव कर सके।
सनद रहे कि संगठन पिछले लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहा है तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर गरीब व असहाय लोगों की सेवा करता आ रहा है। नीलम चैधरी ने बताया कि वह निःस्वार्थ भाव से संगठन द्वारा सेवा कर रहे हैं और भविष्य में करते रहेंगे। इस मौके पर गौरव चैधरी, अर्जुन सिंह, तृप्ति कसंल, रचना वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Response

Share