चैन स्नेचिंग के गिरोह के साथ रुड़की के सुनार को सहारनपुर पुलिस ने भेजा जेल
रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जीआरपी सहारनपुर द्वारा विगत दिनों रुड़की से हिरासत में लिये गये दो सर्राफ कारोबारियों में से एक को आज पुलिस ने जेल भेज दिया। सर्राफ ट्रेन में से लूट करने वाले आरोपियों से जेवरात खरीदता था। सर्राफ के अलावा पकड़े गये तीन आरोपियों ने एक महिला कांस्टेबल से हैण्डलूम बैग लूटा था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की थी।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से दो सर्राफों को लूट का सामान खरीदने के आरोप में जीआरपी सहारनपुर अपने साथ ले गई थी। जिसमें से एक को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने आज जेल भेज दिया। बताया गया है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लूट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया थ। इनमें एक सर्राफ भी शामिल है। इस गैंग ने 4 दिसंबर को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रुड़की जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई महिला कांस्टेबल सोनम त्यागी से ज्वैलरी से भरा हैण्डलूम बैग लूट लिया था। जीआरपी थाने की टीम ने गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिला, लेकिन पूरा माल बरामद नहीं हो सका। ऐसे में पुलिस ने बिना प्रेस कांफ्रेस किये चुपचाप पूरे गैंग को जेल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी प्रीता सिंह के अनुसार गैंग का मुखिया आदतन अपराधी है। गोल्डी उर्फ जीनस पुत्र सुनील सहारनपुर का निवासी हैं और पूर्व में भी ट्रेनों में कई घटनाएं कर चुका हैं। जमानत पर आने के बाद फिर से घटनाएं घटित करनी शुरू की। इसी गैंग का दूसरा सदस्य तुशार कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सहारनपुर भी कई घटनाओं में शामिल हैं। तीसरा साथी भी आदतन अपराधी हैं। एक सदस्य संजीव पुत्र स्व. किशन कुमार निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की, पेशे से सर्राफ हैं, लेकिन लूट का सामान खरीदता था। पुलिस मामले की जांच करते हुए रुड़की पहंुची थी, जिसके बाद पुलिस रुड़की से दो सर्राफ कारोबारियों को लेकर सहारनपुर पहंुची थी, जिनमें से एक को आज जेल भेज दिया गया।