अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनमेरी बातरुड़कीसोशलहरिद्वार

पुलिस ने गौकशी से पहले छापेमारी कर बरामद की जीवित गाय, आरोपी हुए फरार

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अजीम एवं तंजीम पुत्रगण स्व. महफूज निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में एक सफेद काले रंग की गाय को क्रूरता पूर्व रस्सियों से बांधकर गौकशी करने की तैयारी की जा रही हैं। सूचना पर पुलिस चैकी इकबालपुर के प्रभारी उप-निरीक्षक हाकम सिंह मय कर्मचारीगण को साथ लेकर संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई। तो ग्राम नगला कुबड़ा से दोनों अभियुक्तगण कूदकर गेंहू व गन्ने के खेत में छिपकर फरार हो गये। मौके से एक जीवित गौवंश व गोकशी के उपकरण बरामद हुये। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 3/11 पशू क्रूरता निवारण अधिनियम उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार, दरोगा हाकम सिंह, है0कां0. सुनील सैनी, कां. प्रवीण सैनी, राजेन्द्र, मुकेश नोटियाल, संदीप रावत व महिला कां. सोनम भारती शामिल रहे। बाद में गौवंश को पशुशाला भिजवाया गया।

Leave a Response

Share