उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

सोलानी पार्क पर बैठे दो दोस्त में से एक का संतुलन बिगड़ कर नहर में गिरा

6views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोलानी पार्क के निकट दो दोस्त बैठे हुए थे, तभी अचानक उनमें से एक का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गया और पानी के तेज बहाव में जाकर बहने लगा। यह देख उसके साथी ने उसे बचाने के लिए भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही पानी के बहाव में बहने लगे। यह देख आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जल पुलिस कर्मी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और तत्परता से लाइफ जैकेट पहनकर पुलिस को सूचना देने के साथ ही दोनों युवकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद सिपाही विकास कुमार ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक तेज बहाव के कारण बह निकला और वह उससे ओझल हो गया,

जल पुलिस कर्मी द्वारा बचाया गया युवक

जिसकी जल पुलिस तलाश कर रही है। बाद में युवक को होश में लाया गया और उससे उसका पता पूछा गया, जिसमें युवक ने अपना नाम अभिषेक निवासी शेखपुरी बताया, जबकि उसने अपने डूबने वाले साथी का नाम आशीष निवासी शिवपुरम बताया। वहीं बाद में घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी और प्राथमिक उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस गुम हुए युवक की तलाश में जुटी है। उधर जल पुलिसकर्मी विकास की भी लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Response

Share