रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज ढण्डेरा में भारी पुलिस बल के साथ रेलवे के अधिकारी पहंुचे, जहां टीम ने रेलवे की जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उस पर पीलर गाढ़ दिये। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के घर के बाहर भी रेलवे द्वारा कब्जा चिन्हित करते हुए पीलर लगाये गये।
रुड़की के निकट ढण्डेरा में लंबे समय से रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा होने का दावा किया जा रहा था। मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोग और रेलवे प्रशासन भी आमने-सामने आ चुका हैं। रेलवे विभाग की ओर से कई बार दीवार और पिलर लगाने के प्रयास किये गये, लेकिन लोगों के विरोध के चलते यह संभव नहीं हो पाया। अब पिछले कई दिनों से रेलवे विभाग कब्जे की जमीन को चिन्हित करने के लिए ढण्डेरा के दौरे कर रही थी, वहीं लोगों को नोटिस भी जारी किये गये थे। आज भारी फोर्स के साथ रेलवे विभाग के अधिकारी ढण्डेरा पहंुचे और उन्होंने कब्जे को चिन्हित करते हुए पीलर लगाने शुरू कर दिये। इस दौरान उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के स्कूलों के परिसर में रेलवे ने अपनी जमीन चिन्हित की और मशीन से पीलर लगा दिये। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के घर और स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर भी करीब आधा दर्जन से अधिक पीलर कब्जा चिहिन्त करते हुए लगाये। इस दौरान कब्जाधारकों व टीम के बीच काफी तनातनी रही, लेकिन फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली।