उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

खनन विभाग ने हरिगंगा स्टोन क्रशर पर लगाई सील, अवैध खनन की शिकायत पर की गई कार्यवाही

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशों और उप जिलाधिकारी भगवानपुर आशीष कुमार मिश्रा के निर्देशन में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व और खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर मैसर्स हरि गंगा स्टोन क्रशर पर जाकर जांच की तथा अनियमितता पाए जाने पर स्टोन क्रशर को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया तथा मौके पर उपस्थित स्टोन क्रेशर कार्मिकों को सख्त हिदायत दी कि अग्रिम आदेशों तक उक्त क्रेशर परिसर में मौजूद उप खनिज को किसी भी प्रकार से खुर्दबुर्द ना किया जाए। इस कार्यवाही में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी सहित खनन विभाग और राजस्व की टीम मौजूद रही।


ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम भगवानपुर को शिकायत की थी कि उक्त हरिगंगा स्टोन क्रशर में अवैध रूप से खनन का भंडारण और विक्रय किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की।

Leave a Response

Share