अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

पत्रकार के बंद मकान में हुई चोरी की घटना का मंगलौर पुलिस ने किया खुलासा, माल समेत एक गिरफ्तार

17views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
दिन-दहाड़े चोरी करके समान लेकर भागने वाले शातिर चोरों में से एक चोर मंगलोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चोरी में प्रयुक्त कार भी हुई बरामद की।
6 जनवरी को थाना मंगलोर पर वादी मुकदमा अमित चौहान पुत्र ब्रह्मपाल सिंह चौहान निवासी न्यू गंगा एंक्लेव कोतवाली मंगलोर की लिखित तहरीर के अनुसार 05 जनवरी 2023 को उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा सामान, नगदी तथा कुछ आभूषण चोरी कर ले जाने के आधार पर अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक मंगलौर के आदेश पर चोरों की पहचान कर उनकी धर पकड़ हेतु मंगलोर पुलिस के द्वारा आस पास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने तथा सुराग रसीकर संदिग्धों से पूछताछ कर चोरी की वारदात में वैगनार कार न0 DL 3 CAY 2076, जिसका रंग सिल्वर का प्रयुक्त होना प्रकाश में आया। आज शाम को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंगलोर पुलिस द्वारा नहर पटरी नसीरपुर तिराहे से चोरी में प्रयुक्त वांछित वैगेनार कार नम्बर डीएल 3 सीएवाई 2076 रंग सिल्वर सहित अभियुक्त जावेद पुत्र इरशाद (28) निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ जिला मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0 को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी के माल में से एक कम्बल तथा एक रुम हीटर बरामद हुआ। पूछताछ करने पर चोरी की वारदात में शामिल तथा अन्य कीमती समय चोरी कर अपने साथ बेचने के लिए ले जाने वाले इसके दो अन्य साथियों जावेद पुत्र खलील तथा साहरुन पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम सीकरी थाना भोपा मुज्जफ्फरनगर का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को मय चोरी के माल के साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। शेष फरार चोरों की धर पकड़ व माल बरामदगी हेतु तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसआई कमलकान्त रतूड़ी, उ0नि0 अकरम अहमद, है0का0 युनुस बेग, का0 उत्तम शामिल रहे।

Leave a Response

Share