अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनरुड़कीसोशलहरिद्वार

ए0टी0एम0 बदलकर धोखाधडी करने वाले गिरोह के फरार सदस्य को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्ष-2021 से चल रहा था फरार

12views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

लक्सर/रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
महक सिंह पुत्र यशपाल निवासी ग्राम ढाढेकी ढांणा थाना लक्सर द्वारा 15 अगस्त 2021 को अज्ञात अभियुक्तगण एचडीएफसी बैंक के एटीएम लक्सर में वादी मुकदमा के साथ धोखाधडी कर ए0टी0एम0 बदलकर विभिन्न ए0टी0एम0 से एक लाख सात हजार रुपये निकालने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में दी थी, तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली में धारा-420, 379, 34, 411 में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण सुमित पुत्र विक्रम, प्रदीप पुत्र समंदर, प्रवेश पुत्र जब्बार निवासीगण ग्राम चन्द्रपुर मजबता थाना बडगांव, सहारनपुर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया था। अभियुक्त सुमित पुत्र विक्रम उपरोक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि वांछित अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त को जिला कारागार सहारनपुर से द्वारा बी वारण्ट पर तलब किया गया था। वांछित अभियुक्त प्रवेश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त प्रवेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वही एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त प्रवेश पुत्र जब्बार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। वांछित/इनामी अभियुक्त प्रवेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को इनामी एवं वांछित अभियुक्त प्रवेश पुत्र जब्बार उपरोक्त को ग्राम चन्द्रपुर बडगांव जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई प्रेम प्रकाश शाह, हैड कांस्टेबल सुधीर शामिल रहे।

Leave a Response

Share