उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबरमेरी बातरुड़कीसोशलहरिद्वार

लोजमो संयोजक व कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी ने मकतुलपुरी स्थित विपुल प्रिंटर्स का फीता काटकर किया उद्घाटन

15views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मथुरा विहार मार्केट मकतूलपुरी, शेर सिंह राणा चौक रुड़की में विपुल प्रिंटर्स का उद्घाटन आज दोपहर लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विपुल प्रिंटर्स के उद्घाटन समारोह में सर्व प्रथम प्रिंटर्स मालिक सुबलेश कुमार सैनी, युवा नेता मोहित सैनी ठसका, श्याम सिंह सैनी ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी व कांग्रेस नेता राजकुमार सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विपुल प्रिंटर्स (आफसैट प्रिंटिंग) का विधिवत उद्घाटन कर प्रिंटर्स मालिक सुबलेश कुमार सैनी को बधाई दी।

समारोह में पधारे अजय कुमार सैनी एडवोकेट, अनीश कुमार सैनी वन दरोगा चौकी इंचार्ज मंडावर चेक पोस्ट, अजयवीर सिंह चौहान प्रधान ग्राम ठसका, ओम प्रकाश सैनी ठसका, शिव शंकर सैनी एडवोकेट, व्यापारी नेता पवन सैनी, प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, पूर्व शिक्षक राजपाल सिंह सैनी, हितेश सैनी, अमित सैनी वन बीट अधिकारी समेत अनेकों जिम्मेदार लोगों ने प्रिंटर्स मालिक सुबलेश कुमार सैनी को इस मौके पर ढेरों शुभकामनाएं दी।

Leave a Response

Share