उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

केंद्रीय विद्यालय नं. 2 में संभाग के 36 टीजीटी (कार्य अनुभव) शिक्षकों के लिए हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

12views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय नं. 2 में संभाग के 36 टीजीटी (कार्य अनुभव) शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशला का विशिष्ट अतिथि कर्नल गौरव जैन ने नाॅमिनी चेयरमैन वीएमसी व प्रोफेसर करूण रावत आईआईटी रुड़की व विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार के निर्देशन में कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला से संसाधक शिक्षक राजेश कुमार, राजकुमार, वीएस राणा समेत 38 शिक्षक प्रतिभाग कर लाभान्वित होंगे।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में कार्यानुभव शिक्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अटल टिंकरिंग लैब व अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट के बारे में विचार विमर्श करेंगे। इन विषयों को व्यवहारिक स्तर पर कैसे छात्रों को सिखाया, पढ़ाया व कराया जाये, इस बारे में चर्चा होगी। नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी 2020 में छात्रों में व्यवहारिक ज्ञान व विभिन्न कौशलों को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा हैं।
तकनीकी कौशलों व कार्यो को सीखने में कक्षा-6 से आरम्भ करने पर भी जोर दिया गया हैं। ताकि माध्यमिक व आगे की कक्षाओं में अपनी रुचि का कौशल विकसित करने में सहायक हो सके। उसी क्रम में शिक्षकों को भी नवीनतम विद्यालयों को सिखाया जा रहा है, ताकि नये समय के साथ तारतम्यता हो सके। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने आशा जताई कि यह कार्यशाला शिक्षकों के हित के लिए बेहद उपयोगी होगी तथा इसका लाभ आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा। उन्होंने संभागीय एवं संसाधन पुरूषों को शुभकामनाएं देते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आहवान किया।

Leave a Response

Share