अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

कनखल पुलिस की सूझबूझ से टली एटीएम लूट की घटना, चोरी से पहले ही पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी

18views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
कनखल पुलिस की मुस्तैदी से डकैतों के हौसले पस्त नजर आए। इस दौरान घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल दिया।
27 मार्च की देर रात्रि करीब 2.30 बजे चेतक कर्मगण सुनील राणा व गजय तोमर गस्त पर थे, तभी गस्त करते हुए वह गुरु राम राय के पास पीएनबी जगजीतपुर एटीएम पहुंचे, तो एटीएम के अंदर से कुछ आवाजे सुनाई दी। शक होने पर एटीएम के पास जाकर चेक किया, तो एक लड़का एटीएम के बाहर जेनरेटर की आड़ लेकर छिपा था, जिसको पुलिस कर्मगणो ने मौके पर पकड़ कर पूछताछ की, जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर डकैती डालने की योजना के बारे मैं बताया। इसकी सूचना तत्काल ही दोनो कर्मियों द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई, जिस पर जल्द ही थाने से अन्य फोर्स मौके पर पहुंचा तथा एटीएम के अंदर घुसे अन्य बदमाशों को सुझबुझ दिखाते हुए पकड़ लिया। अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के है, जिनके पास से नाजायज तमंचे, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर व अन्य सामान बरामद हुआ। अभियुक्तगणों द्वारा एटीएम मशीन तोड़ ली गई थी, इससे पहले कि ये लोग पैसे निकालते, पुलिस में इनको दबोच लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 380, 398, 399, 400, 402, 427, 457, 511 आईपीसी तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तगणों में अमन पुत्र मुकेश (20), अभिषेक पुत्र सीधक सिंह (19) निवासीगण मुंडाखेड़ा लक्सर, विशाल पुत्र रवि (18), दीक्षांत पुत्र विनोद (19) व नरेश पुत्र सेवाराम (45) तीनों निवासी फेरपुर पथरी शामिल है। पुलिस टीम में नरेश राठौड़ थानाध्यक्ष, अंशुल अग्रवाल एसआई, भजराम चौहान एसआई, एचसी सुनील राणा, कॉ. गजय तोमर, संतोष, बालकराम, महावीर व नितिन ठाकुर शामिल रहे।

Leave a Response

Share