अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोदाम पर छापेमारी कर पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

10views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

कलियर। ( आयुष गुप्ता ) कलियर को नशा मुक्त अभियान के तहत थाना पुलिस व ड्रग्स विभाग एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने एक नशीली दवाओं से भरे गोदाम पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नई बस्ती कलियर में एक गोदाम में भारी मात्रा मंे प्रतिबंधित दवाईयां स्टाॅक कर बिक्री की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रुड़की व ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा एवं एलआईयू और जिला ड्रग्स कंट्रोल यूनिट द्वारा नई बस्ती कलियर में मस्जिद के सामने एक गोदाम पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई। साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद दवाइयां मंे 9 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल व 100 सीसी काॅडिन सिरप की एवं 1 हजार एल्काजोरम की टेबलेट बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुनैद आलम पुत्र शहीद आलम निवासी बोड़ाहेड़ी पोस्ट मरगूबपुर थाना पथरी बताया। साथ ही बताया कि वह अवैध प्रतिबंधित दवाइयों को इस गोदाम में रख कर छोटे-छोटे बच्चों व नव युवकों को बिक्री करता था। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा रुड़की, कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल इलियास अली, जमशेद अली, सोनू कुमार, काॅन्स्टेबल राहुल नेगी, एलआईयू टीम में एसआई राजेंद्र राय, हैड कांस्टेबल हनीफ काॅन्स्टेबल अमित गिरी आदि शामिल रहे।

Leave a Response

Share