अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

कलियर पुलिस ने खंगाली तीन अपराधियों की हिस्ट्री शीट, पुलिस की नजर में रहेंगे

8views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

कलियर। ( आयुष गुप्ता ) एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने हेतु अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने अथवा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पिरान कलियर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उक्त आरोपी लम्बे से मादक पदार्थों आदि की सप्लाई कर रहे थे और आरोपियों के विरुद्ध थाना कलियर के अलावा जनपद के अन्य थाना कोतवाली में मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने बताया कि सलमान उर्फ पहाड़ी पुत्र नसीम निवासी झोझों वाली गली रहमतपुर रोड़ पिरान कलियर, इसरार पुत्र इसराइल निवासी नई बस्ती लियाकत वाली गली पिरान कलियर, वसीम पुत्र मजहर शाह निवासी ग्राम मुकर्रबपुर पिरान कलियर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उक्त आरोपियों की गतिविधियों पर पुलिस की हमेशा पैनी नजर रहेगी और आरोपी किसी तरह की आगे से अपराधिक वारदातों को अंजाम देते पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Response

Share