अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

प्रतिबंधित नशे के 190 इंजेक्शनों के साथ कलियर पुलिस ने एक नशा तस्कर दबोचा

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 190 नशे के इंजेक्शन बरामद किये। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस मे मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसें जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष जहागीर अली ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अभियान को बेहतर बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार थाना पुलिस द्वारा गुम्मावाला रोड़ एवं सरकारी ट्यूबेल के पास से नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शनो के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और नशा तस्कर के पास से पुलिस ने 190 नशे के इंजेक्शन बरामद कियें है। आरोपी मोटरसाइकिल पर इंजेक्शनो को किसी अन्य ठिकाने पर बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम तनवीर पुत्र मुर्तजा निवासी हजारा ग्रांट थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। इसके अलावा पुलिस नशा तस्कर का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस मे मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जहागीर अली, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, हेड़ कांस्टेबल जमशेद अली, सोनू कुमार, कांस्टेबल आबिद अली आदि शामिल रहे।

Leave a Response

Share