उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

गणेश चौक के निकट मेडिकल एजेंसी में भयानक आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू

15views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रात्रि के समय फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि गणेशपुर चैक के निकट अवाना मैडिकल एजेंसी की दुकान में आग लगी हैं। टीम सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहंुची और कड़ी मेहनत कर आग को पूर्ण रुप से बुझाया तथा फैलने से रोका। यह आग आस-पास के भवनों के लिए खतरा बन सकती थी और फायर सर्विस की सतर्कता से एक बड़ी क्षति होने से बच गई। आग से उक्त मैडिकल में रखा काफी सामान कुर्सी, मेज, सोफा सेट, पुरानी बाईक जल गई तथा खिड़की के शीशे दरवाजे आदि टूट गये। जबकि काफी दवाईयों को जलने से बचा लिया गया, लेकिन इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। उस दौरान गंगनहर के दरोगा बीएस बिष्ट भी मौजूद रहे। मैडिकल स्वामी संजय अवाना पुत्र धनीराम मौके पर मौजूद थे। इस दौरान मूसलाधार बारिश व कड़ाके की ठंड होने के बावजूद कर्मचारियों ने हौंसले बुलंद रखे और बड़ी घटना को होने से बचाया। जिसकी मैडिकल स्वामी व गणमान्य लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश चंद्र राणा व सुनील कुमार बंदोलिया मौजूद रहे।

Leave a Response

Share