उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबरराजनीतिरुड़कीसोशलहरिद्वार

पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने कार्यालय पर “युवा समागम” के रूप में मनाया पुत्र का जन्मदिन

16views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह का जन्मदिन रुड़की नहर किनारा स्थित कैंप कार्यालय पर “युवा समागम” कार्यक्रम के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी कई गानों के साथ अपने सुर मिलाएं और कार्यक्रम में लोगों का जमकर मनोरंजन किया। इस दौरान पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि कुछ विरोधी उनको जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं ताकि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल किया जा सके, लेकिन ऐसे लोगों से वह कहना चाहते हैं की भोली-भाली जनता को वह गुमराह ना करें और उनका गलत इस्तेमाल न करें अन्यथा वह क्षेत्र की जनता के लिए आज भी हमेशा तत्पर खड़े हैं। कहा कि विरोधी उनका राजनीतिक करियर बिगाड़ने की कोशिश में है और इसी के कारण वह अपनी राजनीति के सितारों पर जल्द ही विराम लगवा सकते हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे विरोधियों को जवाब देने के लिए उनके द्वारा 100 लड़कों की सोशल मीडिया के लिए टीम तैयार की गई है, जो ईट का जवाब पत्थर से देगी। साथ ही बताया कि यह तो समय बताएगा कि आने वाला समय किसका है। जिस तरह से क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उसी जनता के प्यार से आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से वह अपनी दावेदारी ठोकेंगे ओर निश्चित रूप से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से पड़ोसी राज्यों के जिले की जनता भी अपना समर्थन दे रही है। निश्चित रूप से आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे। इस दौरान चैंपियन ने कार्यालय पर 50 पौंड का केक काटा और अपने पुत्र के साथ ही समर्थक क्षेत्रवासियों को भी खिलाया। इस दौरान वह पुराने फिल्मी गानों पर जमकर थिरके और सुर से सुर मिलाए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके पुत्र को जन्मदिन की बधाई दी।

Leave a Response

Share