WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विदेशी मुद्रा और ज्वेलरी चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने 5000 के इनामी अभियुक्त सहित 2 अभियुक्त दबोचने में सफलता हासिल की। उक्त घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी। पड़ताल में किराएदार और उसका दोस्त ही चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने ज्वैलरी बेचकर व विदेशी मुद्रा बदलकर जमा की गई पांच लाख की राशि भी बरामद की है।


सिविल लाइन कोतवाली में आज घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 5 अप्रैल को नरेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 आशाराम निवासी 16 सिविल लाईन आशादीप कम्पलेक्स हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा घर से विदेशी मुद्रा व जेवरात चोरी कर लिये गए हैं। शिकायत पर कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गयाl। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे हेतु प्रभारी सीआईयू रुड़की व कोतवाली रुड़की पर तैनात उ0नि0 देवेन्द्र पाल के नेतृत्व में पुलिस टीमे गठित कर अभियुक्तों की तलाश हेतु अलग–अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, तो सीसीटीवी कैमरो में कार्तिक उर्फ प्रथम पंत (वादी का किराएदार) व विकास सैनी का नाम प्रकाश में आया। घटना के दिन से लगातार फरार चल रहे उक्त दोनों के मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगाकर दोनों की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किया गये, परन्तु दोनों शातिर किस्म के होने के कारण लगातार अपनी लोकेशन व मोबाइल फोन व नम्बर बदल रहे थे। इसी क्रम में 23 मई को दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गाजीयाबाद उत्तर प्रदेश से दबोच लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी जेवरात व विदेशी करेन्सी को बेचकर /एक्सचेज से पांच लाख रुपये बरामद किये गए। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक अप्रैल को नरेन्द्र वर्मा के घर पर कोई नही था, हमने इसी का फायदा उठाकर उसके घर से सोने के जेवर /विदेशी करेंसी व नकदी चोरी की थी। सोने के जेवर को बेच दिया तथा विदेशी करेन्सी को देहरादून में एक्सचेज कर दिया। सोना व विदेश करेन्सी से प्राप्त कुछ पैसो को हमने आपस में बाट लिया तथा शेष रुपयो में से अभियुक्त कार्तिक के मामा विवेक पंत को 5,50,000 रुपये तथा अन्य 5,00,000 रुपये हमने विकास सैनी के घर पर सुरक्षित रखे है, जिन्हे हम कुछ समय बाद आपस में बाटने वाले थे। अभियुक्त विवेक पंत कार्तिक के मामा की तलाश की जा रही है।पुलिस टीम में उ0नि0 बारु सिह चौहान, उ0नि0 देवेन्द्र पाल, उ0नि0 नितिन बिष्ट, उ0नि0 मनोज रावत, अ0उ0नि0 बालम सिह, हे0कानि0 प्रवीण, कानि0 प्रदीप भण्डारी, विकास त्यागी, सुरेन्द्र, टीकम सिह, लईक अहमद, अनिल के साथ ही सी0आई0यू0 टीम में उ0नि0 मनोहर भण्डारी- प्रभारी सीआईयू रूड़की, हे0कानि0 अशोक कुमार, कानि0 रविन्द्र खत्री, राहुल नेगी, महिपाल, नितिन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/