झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता ) बकाया गन्ना भुगतान को लेकर हरियाणा के किसान आज इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे। किसानों ने मिल प्रबंधन से पुराना भुगतान जल्द देने की मांग रखी।
विदित हो कि हरियाणा के किसानों का इकबालपुर शुगर मिल पर गन्ने का करीब 32 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है। बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने भाकियू नेता राकेश टिकेत के नेतृत्व मंे 8 अगस्त को मिल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया था। मिल प्रबन्धन ने किसानों के साथ हुए समझोते मंे बकाए भुगतान के तीन चेक किसानो को दिए थे। किसानों को दिए गए चेक में एक चेक दिसंबर महीने में केश होना है। चेक की राशि लेने को लेकर हरियाणा के किसान बुधवार की दोपहर को इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे। किसानो ने मिल प्रबन्धन से वायदे के मुताबिक जल्द भुगतान देने की मांग रखी। मिल प्रबन्धन ने किसानों को बकाया भुगतान जल्द देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान वापस लौट गए। इस दौरान संजय, राजू, अनिल, अश्वनी मोहन, विश्वास, दीपक आदि मौजूद रहे।