अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

करीब चार दर्जन सागौन व अन्य पेड़ कटने से वन विभाग में हड़कंप, दो ट्रैक्टर ट्राली व 4 व्यक्ति हिरासत में, पड़ताल जारी

53views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। (  आयुष गुप्ता )
विगत रात्रि अलावलपुर क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर वाले रास्ते पर माफियाओं ने पॉपुलर के पेड़ों की आड़ में सागवान के पेड़ों पर आरियाँ चला दी और रातों-रात काटकर फरार होने में कामयाब रहे। जब घटना का पता चला तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और सोख्ते से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। इसके बाद जब मामला बढ़ा, तो वन विभाग की टीम ने रणसुरा गांव में एक सूचना पर छापेमारी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई, जिसमें सागौन के पेड़ कटे हुए लदे हुए थे। साथ ही 2 व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। जबकि अन्य माल की जांच पड़ताल की जा रही है। रेंज अधिकारी दिनेश नौड़ीयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पेड़ पॉपुलर, शीशम व सागौन के शामिल थे, जिन्हें रात्रि के समय काट लिया गया था। सूचना पाकर टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए खसरा खतौनी के आधार पर वास्तविक जमीन स्वामी और कितने पेड़ काटे गए हैं, की जानकारी की जा रही है। साथ ही बताया कि रणसुरा में भी छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली से माल बरामद करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर रात्रि के समय जिस तरह पॉपुलर के पेड़ की आड़ में सागौन के पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाने का काम किया गया, इसमें वन विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मौके से करीब 45 सागौन के पेड़ो का कटना एक बड़ा सवाल ओर वन विभाग की टीम की सक्रियता पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि अभी वन विभाग की ओर से पेड़ों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पेड़ कटने की चर्चा से विभाग व क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Response

Share