उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड सीईओ पद से डॉ. अहमद इकबाल आईएएस हुए कार्यमुक्त, आईपीएस मुख्तयार मोहसिन को मिली जिम्मेदारी

14views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( बबलू सैनी )
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का चार्ज संभाल रहे आईएएस डॉक्टर अहमद इकबाल को शासन ने इस पद से अवमुक्त करते हुए उनके स्थान पर आईपीएस मुख्तार मोहसिन, जो वर्तमान में पुलिस महा निरीक्षक यातायात है, को मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें अविलंब पदभार ग्रहण कर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को इसकी सूचना देने के लिए भी निर्देशित किया गया। लंबे समय से इस कुर्सी पर विराजमान आईएएस अहमद इकबाल से शासन ने यह विभाग वापस ले लिया गया है, शासन के इस फैसले से वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा जमाने वाले भ्रष्टाचारियों को बड़ा झटका लगा है और आशा जताई जा रही है कि शासन के इस फैसले से अब बोर्ड के कार्यों में और तेजी आएगी तथा जिन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया हुआ है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में अनुभवी आईपीएस अधिकारी की तैनाती होने से दरगाह पिरान कलियर प्रबंधन में फैले भ्रष्टाचार को भी दूर किया जाना उनके लिए चुनौती होगा और उम्मीद भी है कि वह यहां की व्यवस्था को सुधारने में कामयाब होंगे।

Leave a Response

Share