उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजमेरी बातरुड़कीसोशलहरिद्वार

पुराने विवाद को लेकर भाजपा नेता व हिन्दू संगठन नेता में हुई मारपीट, दो हिरासत में

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विगत रात्रि आदर्श नगर में एक बैंकट हॉल के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद भाजपा नेता और हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं के बीच हुआ है। इसके बाद दोनों ही पक्ष मामले की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बताया गया है कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभित गौतम और हिंदू संगठन नेता उमेश कुमार का किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। उमेश कुमार का आरोप है कि भाजपा नेता शोभित गौतम द्वारा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, इससे वह मंदिर पर अपना अधिपत्य जमाना चाहता हैं और निजी लाभ के चलते मंदिर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है। इसे लेकर उन्होंने कई बार जब उनसे कहा, तो वह नहीं माने और जब उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नगर निगम को दी, तो नगर निगम की टीम ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया। देर रात्रि जब वह अपने बेटे के साथ जा रहे थे, तो शोभित गौतम और करीब 2 दर्जन अन्य लोगों ने उनके व उनके बेटे के साथ मारपीट की तथा बाद में बीच-बचाव के लिए आई उनकी पत्नी से भी मारपीट की गई। साथ ही उमेश कुमार ने बताया कि भाजपा नेता शोभित गौतम अपनी दबंगई के आधार पर उक्त मंदिर की जमीन हथियाने की फिराक में है। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो, उसका खामियाजा आज उन्हें उठाना पड़ा। वहीं घटना को लेकर उमेश कुमार की पत्नि ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, साथ ही कहा कि उनके पति व बेटे से जमकर मारपीट की गई ओर उन्हें अब उक्त दबंगो से जान का खतरा भी बना हुआ है।
वही भाजपा नेता शोभित गौतम ने बताया कि उमेश कुमार से उन्होंने एक पीड़ित महिला के पैसे दिलवाए थे, जो उमेश ने हाथ उधार लिए हुए थे ओर उसके पैसे वापस नही दे रहा था। जिसके कारण उमेश कुमार उनसे रंजिश रखता आ रहा है और यही कारण है कि उसने वेंकट हाल पर आकर गाली गलौज और मारपीट करना शुरू किया। यही नहीं वह शराब के नशे में था और अभद्रता भी की। जब वह कोतवाली में पहुंचे, तो वहां भी उमेश ने उनसे अभद्रता की। उन्होंने कहा मंदिर पर कोई कब्जा नहीं हुआ है। यह सब उमेश कुमार द्वारा फैलाई गई अफवाह है। पुलिस ने शराब के नशे में होने पर उमेश समेत दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। एसएसआई प्रदीप तोमर ने कहा कि दो पक्षों के बीच मामला आया था, जिसमें 2 लोगों को हिरासत में लिया गया और अग्रिम जांच शुरू कर दी गई।

Leave a Response

Share