अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

बहादराबाद पुलिस को मिली बडी सफलता, फर्जी सीबीआई डीसीपी को पुलिस ने बेहट से दबोचा

9views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
आज एक बार फिर बहादराबाद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई के डीसीपी को गिरफ्तार कर उसका सम्बंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक ने खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर बहादराबाद निवासी एक युवती से सगाई की हुई है। जब युवती के भाई को शक हुआ, तो भाई ने उसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी युवक फर्जी आईडी दिखाकर लोगों से ठगी करता है।
बहादराबाद पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी सीबीआई डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। पूछताछ में बताया कि अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर सीबीआई डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Response

Share