अपराधउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाला आरोपी भगवानपुर पुलिस ने दबोचा

9views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 5 जनवरी को वादी द्वारा भगवानपुर थाने पर तहरीर दी गई थी कि मेरी नाबालिक पुत्री घर पर अकेली थी ओर मेरी पत्नि पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल गई थी। इसी बीच गांव का एक लड़का अपनी पुत्री का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और अपहृता की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को भगाने वाला युवक हरिद्वार स्टैण्ड पर खड़ा हुआ हैं। पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और अभियुक्त अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम किशनपुर को पकड़कर थाने ले आई तथा नाबालिग लड़की को 24 घंटे के अंदर बरामद कर उसे उसके माता-पिता के सुुपुर्द कर दिया। जिस पर परिजनों ने पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की। टीम में दरोगा अंजना चैहान, कां. देवेन्द्र नेगी, रवि दत्त व महिला सिपाही गंगा यादव शामिल रहे।

Leave a Response

Share