अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनबड़ी खबररुड़कीसोशलहरिद्वार

खंडरनुमा भवन में बहादराबाद पुलिस को मिला सर से अलग धड़ का कंकाल (शव), शिनाख्त के प्रयास तेज

9views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

रुड़की/हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आज गस्ती अभियान के दौरान बहादराबाद पुलिस को आमजन से सूचना प्राप्त हुई कि कोर कॉलेज के पास स्थित खंडहर नुमा एक बिल्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तो, देखा कि खंडहर नुमा बिल्डिंग के प्रथम तल पर पीछे की तरफ स्टोर नुमा कमरे में एक व्यक्ति का शव कंकाल नुमा जिसका सर अलग है, पड़ा हुआ है। साथ ही मौके से छत पर लगे लोहे के पिलर से गमछा और नायलॉन की रस्सी से संयुक्त फंदा भी बरामद हुआ। जिससे प्रतीत हुआ कि शव का सर नायलॉन की रस्सी से पुराना होने की वजह से अलग हुआ है। प्रथम दृष्टया शव 2 से 3 माह पुराना है और आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके पुलिस द्वारा प्रयास जारी है। मृतक अज्ञात पुरुष के शव का पंचायत नामा तैयार कर शव को 72 घंटे के लिए राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की कि यदि इस संबंध में कोई जानकारी रखता है तो वह बहादराबाद पुलिस को सूचित करें।

Leave a Response

Share