उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजरुड़कीसोशलहरिद्वार

अंकिता हत्याकांड प्रकरण: 100 लोगों की गवाही के बाद बनी 500 पन्नो की चार्जशीट, सोमवार को कोर्ट में दाखिल होगी रिपोर्ट: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

11views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

देहरादून। ( आयुष गुप्ता )
अंकिता हत्याकांड में चार्जशीट बनकर तैयार हो गई हैं। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी. मुरुगेशन के अनुसार चार्जशीट दाखिल करने में 90 दिन का समय लगा, उनके अनुसार 500 पन्नो की चार्ज शीट हैं, जो दाखिल की गई हैं। इसमें लगभग 100 गवाहों से पूछताछ की गई हैं।
ज्ञात रहे कि 19 सितंबर 2022 को वादी पुलकित आर्य पुत्र विनोद कुमार आर्य (पूर्व राज्यमंत्री) निवासी गंगाभोगपुर तल्ला यमकेश्वर द्वारा राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला न-2 पौड़ी गढ़वाल में अपने रिजार्ट कर्मी कु. अंकिता भण्डारी पुत्री विरेन्द्र सिंह भण्डारी रिजार्ट से कहीं चले जाने सम्बन्धी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसके आधार पर राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला न0 2 में मुकदमा पंजीकृत किया गया, राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियोग की विवेचना जिलाधिकारी के आदेशानुसार नियमित पुलिस को 22 सितंबर 2022 को स्थानान्तरित की गयी। उक्त अभियोग की विवेचना थाना लक्ष्मणझूला में तैनात एसएसआई मनोहर सिंह रावत को सुपुर्द की गयी व उक्त अभियोग का त्वरित सफल विधिक निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। विवेचना के पश्चात तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण व रिजार्ट में मौजूद रिजार्ट कर्मियो से पूछताछ करने पर पाया कि 18 सितंबर 2022 की सायं करीब 8.00 बजे अंकिता भण्डारी वादी पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ रिजार्ट से जाने व उसके पश्चात किसी भी रिजार्ट कर्मी द्वारा अंकिता भण्डारी को रिजार्ट में ना देखा जाना प्रकाश में आया। घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारी करने के पश्चात रिजार्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर, पुलकित आर्य व अंकित ऊर्फ पुलकित गुप्ता को कब्जे में लिया गया, जिनसे अंकिता भण्डारी के गुम होने के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा अंकिता भण्डारी को चीला नहर कुनाउ पुल के पास नहर में धक्का देकर हत्या कर देना बताया गया, जिसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता द्वारा अंकिता भण्डारी की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में धारा 302, 201, 120 बी भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर 23 सितंबर 2022 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। नियमित पुलिस को अभियोग की विवेचना प्राप्त होने के पश्चात कुछ ही घण्टो में उक्त अभियोग में हुई घटना का खुलासा किया गया। अभियुक्त गणो से पूछताछ में बताये गये कुनाउ पुल चीला नहर में नहर के पानी को रुकवा कर अंकिता भण्डारी की तलाश की गयी, तो 24 सितंबर 2022 को एक महिला का शव चीला पॉवर हाउस इनटेक में नहर में मिला, जिसे एसडीआरएफ की सहायता से बाहर निकाल कर उक्त महिला शव को अंकिता भण्डारी के परिजनो को पहचान हेतु दिखाने पर उनके द्वारा उक्त शव की पहचान उनकी पुत्री अंकिता भण्डारी के रुप में की गयी। चूंकि उक्त अपराध जघन्य महिला अपराध से सम्बन्धित था, इस हेतु उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार उक्त अभियोग के सफल निस्तारण हेतु 24 सितंबर 2022 को पुलिस उप-महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी0 रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर विवेचना एसआईटी के सुपुर्द की गयी। साथ ही मृतका अंकिता भण्डारी के शव को पंचायतनामा के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर डाक्टरो का एक पैनल गठित कर अंकिता भण्डारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की जा चुकी है। एसआईटी द्वारा उक्त विवेचना में दौराने पूछताछ कई गवाहो के बयानात दर्ज किये गये। साथ ही उक्त अभियोग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण गवाहो के अन्तर्गत धारा 164 सीआरपीसी के बयान न्यायालय में दर्ज कराये गये। विवेचना के दौरान घटना के संबंध मे पीएम कर्ता एक्सपर्ट डाक्टरों से रिपोर्ट प्राप्त की गयी व अभियोग से सम्बन्धित अन्य विभागों के एक्सपर्ट की रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त की गयी। अभियोग से सम्बंधित गवाहों द्वारा विवेचना में दिये गये इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो व घटनास्थल से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को एफएसएल परीक्षण हेतु भेजकर परीक्षण परिणाम प्राप्त किये गये है। उक्त अभियोग में सम्पूर्ण साक्ष्य संकलन की कार्यवाही किये जाने के बाद दिनांक शनिवार 17 दिसम्बर 2022 को उपरोक्त तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 302/201/120बी/354क भादवि व 5(1)वी अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। उक्त अभियोग में नारको टेस्ट एवं अन्य बिन्दुओं पर विवेचना जारी है। एसआईटी टीम में पी0 रेणुका देवी पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था, शेखर सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल, रेखा यादव अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, राजेन्द्र सिंह खोलिया, निरीक्षक, मनोहर सिंह रावत, उप-निरीक्षक, ओमकांत, उप-निरीक्षक, श्रद्धानन्द सेमवाल उप-निरीक्षक, दीपक कुमार अपर उप-निरीक्षक, गोपाल राम मुख्य आरक्षी, मुकेश कुमार मुख्य आरक्षी, अमरजीत आरक्षी, राहुल आरक्षी शामिल रहे।

Leave a Response

Share